महाराष्ट्र के नाशिक जिले में रक्षा विभाग की रीढ़ ओझर में एचएएल (HAL) के प्रतिबंधित क्षेत्र में 2 फर्जी अधिकारियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशों से केम्पस में हड़कंप मच गया है। इन दोनों ने यह फर्जी पहचान पत्र बताकर घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन समय रहते सच्चाई सामने आ गई व पकड़े गए ।
इस मामले में पालघर विक्रमगढ़ के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दूसरे संदिग्ध को ओझर से गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मनोज पटेल उर्फ अबू हसन सलीम पठान , सारडा सर्कल, नाशिक निवासी और हर्षल रमेश भानुशाली ,विक्रमगढ़, पालघर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। उनके खिलाफ ओझर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है ।