अरविंद केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास का सनसनीखेज खुलासा ; केजरीवाल ने मुझसे कहा था – पंजाब का सीएम बनूंगा या खालिस्तान का पहला प्रधानमंत्री,देखे vedio

by | Feb 16, 2022 | देश/विदेश

‘आम आदमी पार्टी’ के पूर्व नेता व लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं। यही नहीं, विश्वास ने ये भी दावे के साथ कहा कि केजरीवाल ने कभी उनसे कहा था कि वे स्वतंत्र राष्ट्र (खलिस्तान) का पहला पीएम बनेंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमार विश्वास ने कहा, ‘एक दिन तो वह (केजरीवाल) मुझसे कहता है कि वह या तो सीएम (पंजाब का) बन जाएगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री बन जाएगा।’

साथ ही कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। कुमार विश्वास के मुताबिक इसके लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मना भी किया था पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। कुमार के अनुसार केजरीवाल हर हाल में सत्ता चाहते हैं।

कुमार विश्वास ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं है वह एक भावना है. मैंने पहले उनसे कहा था कि अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का साथ न लें. तो केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा.’ कुमार विश्‍वास ने कहा, ‘मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्‍तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले, पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर.’

यह न्यूज जरूर पढे