हेडलाइंस18
पालघर में पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर जिले भर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित अन्य संघठनो ने पुष्प अर्पित कर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।विहिप नेता मुकेश दुबे ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 78 वाहनों के सीआरपीएफ के काफिले में आतंकियों का घुसना कई बड़े सवाल खड़ा करता है। दुबे ने विहिप-बजरंग के कार्यकर्ताओ से आवाहन किया कि वह देश के गद्दारों नजर रखकर सुरक्षा एजेंसियों की मदद करें। मुकेश दुबे ने कहा कि बिना बिना भीतरघातियो के देश की सुरक्षा मे सेंध नही लग सकती।

