पालघर : भारतीय जनता पार्टी, बोईसर मंडल द्वारा महावितरण ( MSEDCL ) के खिलाफ आंदोलन के संबंध महावितरण अधीक्षक किरण नागवकर से भेंट कर ज्ञापन दिया ।
इस मौके जिलाध्यक्ष नंदकुमार पाटिल, संघटन महासचिव संतोष जनाठे, जिला उपाध्यक्ष अशोक वड़े, बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र संखे, प्रशांत पाटिल, प्रशांत संखे, कृपाल रावत, जिला परिषद सदस्य महेंद्र भोने, पंचायत समिति सदस्य अजय दिवे, जयशंकर नायर, कुणाल संखे व पालघर मंडल अध्यक्ष अरुण माने उपस्थित रहे।
अधीक्षक नागवकर ने बोईसर भाजपा मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन व चर्चा के बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर खेद व्यक्त किया और कर्मचारियों के काम में त्रुटियों पर भी खेद जताया. जितनी जल्दी हो सके उतनी सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि यदि किसी महावितरण ग्राहक की शिकाउत हैं, तो आप बोईसर उप-मंडल में जाकर समस्या का समाधान कर सकते हैं और ग्राहकों को उचित न्याय मिलेगा ।