सर्वेश सलोन और सुमन रंजन अमेठी की समन्वयक तैनात

by | Feb 13, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

हेडलाइंस18


नसीराबाद, रायबरेली। काँग्रेस पार्टी के तेजतर्रार और अनुभवी नेता सर्वेश कुमार सिंह को सलोन विधानसभा क्षेत्र का समन्वयक नियुक्त करने के अलावा सलोन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशिता की दौड़ में शामिल पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन रंजन को अमेठी विधान सभा क्षेत्र में समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है।
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महासचिव, संगठन दिनेश कुमार सिंह ने दोनों की नियुक्ति से सम्बंधित अलग-अलग पत्र जारी करके अपेक्षा की है कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपने सम्पर्कों और अनुभवों का लाभ उठाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।


इनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ काँग्रेसी डॉ.कामता नाथ सिंह, निजाम अन्सारी, यदुवेन्द्र तिवारी, इन्द्रपाल प्रभाकर,एस.पी.सिंह, मुकुट प्रसाद मिश्र, विक्रमाजीत सिंह, मोहतरम नक़वी नूरी, सैयद हुसैन, जिला महासचिव अनिल सिंह, जिला सचिव अनुराग सिंह, तुलसीराम पासी और फूलचन्द्र अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष लखन लाल वर्मा तथा सलोन क्षेत्र के प्रत्याशी और जिला युवक काँग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन पासी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

यह न्यूज जरूर पढे