राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तस्करी का बड़ा कारोबार है. पिछले दिनों महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते द्वारा चलाए गए एक अभियान में पालघर जिले के वसई के पेल्हारे में 5 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था की उन्होंने यह हेरोइन राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव से खरीदी थी. एटीएस की जुहू और ठाणे इकाइयों की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया था.
इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया की जिले की अरनोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से हेरोइन तस्कर की तलाशा में पंहुची एटीएस की टीम को आरोपी को गिरफ्तार कर के सौंपा है. एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया की अरनोद एसएचओ अजयसिंह राव द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव से आरोपी फयूम उर्फ़ राजा को पुलिस ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.