चेन्नई नगरी की धर्म धरा पर राजस्थान नामदेव छीपा समाज द्वारा भगवान विट्ठल के परम उपासक संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के ज्ञानोदय दिवस को बसंत पंचमी के रूप में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मिंट स्ट्रीट स्थित दियावट भवन में मनाया गया।
मीडिया प्रभारी गोपाल छीपा मंडवारिया ने बताया की सुबह धूम धाम से शोभा यात्रा के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई, शोभा यात्रा में भगवान के जयकारों का गुंजन हुआ । बसंत पंचमी के दिन आराध्य संत शिरोमणि का ज्ञानोदय दिवस व मां स्वरस्वती का जन्म दिवस होने के कारण छीपा समाज द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है।
तत्पश्चात कार्यक्रम के लाभार्थी परिवारों द्वारा भगवान श्री गणपति श्री विट्ठल भगवान, मां सरस्वती व संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का पुष्प, तिलक, माला,दीपक व भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई l
महोत्सव दौरान नामदेव महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया। महाआरती व महाप्रसादी का सामूहिक आयोजन हुआ,इस महोत्सव में चेन्नई के अलावा विभिन्न जगह से समाज बंधु उपस्थित हुए। पदाधिकारियों द्वारा महोत्सव के सफलतम आयोजन के लिए सभी समाज बंधुओ व कार्यकर्ताओं का तहे दिल से आभार प्रकट किया गया।