बिना जांचे परखे किसी भी चीज़ को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी अपनी ही पार्टी की किरकिरी भी करवा रहे है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी के साथ भी हुआ। एक वीडियो को शेयर कर राहुल ने बीजेपी को घेरने की कोशिश कि वह अपनी ही फजीहत करा बैठे।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल ने हिंदुत्ववादी का मुद्दा उठाते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दो लोग बहस करते नजर आ रहे हैं। दावा है कि वीडियो में दिख रहा युवा शख्स बीजेपी पार्षद है। वह वृद्ध को इसलिए धमका रहा है, क्योंकि उसने चुनाव में बीजेपी को वोट देने से इनकार कर दिया। वीडियो में बीजेपी नेता और वृद्ध के बीच जमकर बहस भी हो रही है। राहुल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।”
कांग्रेस नेता द्वारा जारी वीडियो की पुलिस ने जब जांच की तो पाया वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। एसीपी ब्रजनारायन सिंह ने बताया कि कानपुर में एक वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। इसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता राघवेंद्र मिश्रा, कांग्रेस समर्थक भूपेंद्र भदौरिया से जबरदस्ती बीजेपी को वोट डालने के लिए दबाव डाल रहे हैं। लेकिन जांच में पता चला कि राघवेंद्र और भूपेंद्र पड़ोसी चाचा भतीजा हैं।
भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला गया। वे दोनों आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।