कामता नाथ सिंह
नसीराबाद,रायबरेली। थाना क्षेत्र नसीराबाद के पूरे नकछेद, कुटिया मजरे सण्डहा में पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना के मूल निवासी बंगाली डॉक्टर की पिछली रात को धारदार हथियार से सनसनीखेज हत्या कर दी गई। मृतक निर्मल मंडल पुत्र बलई मंडल आयु लगभग 36 वर्ष कई वर्षों से सपरिवार यहीं रहकर डाक्टरी पेशा करके जीवन यापन करता था। वारदात की रात से पहले दिन में उसकी पत्नी लिपि मंडल अपनी बेटियों लीना (12) व लीमा (9) के साथ अपने भाई के घर शाहगढ़ जनपद अमेठी चली गई थी। रात में करीब 10.30 बजे डाक्टर ने पत्नी लिपि से बात भी की थी। सुबह पत्नी के बार-बार फोन करने के बावजूद फोन न उठने पर उसने पड़ोस में रह रहे अपने दूर के रिश्तेदार आकाश को फोन करके अपने पति से बात कराने को कहा।
जब आकाश लिपि के घर गया तो देखा कि घर के दरवाजे खुले थे अंदर बेड पर डाक्टर का शव पड़ा था। इस सबसे बेखबर अर्द्ध विक्षिप्त पिता बलई छत पर बने कमरे में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी मौके पर पहुंँचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह और प्रतिभा तिवारी के नेतृत्व में फोरेन्सिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक की पत्नी मानसिक रोगी है जिसका लखनऊ के एक निजी अस्पताल से इलाज चल रहा है। मृतक ने डाक्टरी पेशे की कमाई से छोटा सा निजी मकान बनाकर स्थाई रूप से यहीं बस गया था।
बंगाल प्रांत के अशोक नगर उत्तर चौबीसी परगना थाना बारजुरा के मूल निवासी डा. निर्मल मंडल मिलनसार और हँसमुख स्वभाव का था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।