पालघर | स्कूल के छात्रों ने खोला चाइल्ड सेविंग बैंक,जेब खर्च को जमा कर सीखेंगे बैंकिग का गुण,खुद ही मैनेजर व खुद ही कैशियर

by | Feb 1, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर में एक स्कूल के बच्चों ने अनोखे बैंक की शुरुवात की है। सूर्या वैली नामक स्कूल में खोले गए चाइल्ड सेविंग नामक यह बैंक, राष्ट्रीयकृत या निजी बैंक नहीं, बल्कि ‘बच्चों का बैंक’ हैं फिर भी इसकी कार्यप्रणाली पूरी तरह बैंक की तरह ही है। यहां बच्चे अभिभावकों से मिले जेब खर्च को बचाकर कुछ रकम जमा करेंगे। और जरूरत पड़ने पर उसी से पाठ्य सामग्री मसलन, पेंसिल, रबर, कटर, कॉपी, पेन व पाठ्य पुस्तकें खरीदेंगे। यही नहीं, कभी जरूरत पर पैसे नहीं रहने पर वह पैरेंट्स की सहमति पर इस बैंक से पैसे भी निकाल सकते है। महत्वपूर्ण यह कि बैंक का संचालन पूरी तरह से स्कूली छात्र करेंगे और यह बैकिंग प्रणाली पर आधारित है। जैसे राष्ट्रीय बैंकों में विड्राल या डिपॉजिट फॉर्म भरकर जमा-निकासी होती है, ठीक उसी तरह बच्चे भी अपनी धनराशि जमा या निकालते हैं। बैंक में प्रबंधक से लेकर खजांची तक का काम स्कूल के छात्र ही कर रहे हैं। फरवरी- मार्च तक तक बैंक में स्कूल के 200 छात्रों के खाते खोले जाने की तैयारी की गई है। बैंक के संचालन में अनुशासन का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। ताकि बच्चे पहले से ज्यादा अनुशासित हो। सातवीं और आठवी के बच्चों की छोटी-सी कोशिश आज पूरे समाज व शिक्षा जगत में एक नए संदेश का संचार कर रही है। बच्चों के लिए बैंक शुरू करने की योजना इनरव्हील क्लब की है।

बच्चों के लिए शुरू किए गए अनोखे बैंक का उद्घाटन व्यवसायी उदित अग्रवाल और इनरव्हील क्लब ऑफ पालघर की अध्यक्षा स्वाति पाटिल ने करते हुए कहा कि बच्चों को खुद से बैंक अकाउंट खोलने और मैनेज करने की छूट देने से उन्हें बैंकिंग की दुनिया से परिचित कराया जा सकता है। यूनियन बैंक के मैनेजर राहुल पाटिल,शिक्षक मयूरेश संखे, डायरेक्टर पालवी पाटिल, इनरव्हील की सचिव प्रीति पाटिल और पूर्व अध्यक्षा नीलम सावे,भगवान पाटिल के सहयोग से छात्रों को बैंक चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह न्यूज जरूर पढे