डॉ.कामता नाथ सिंह
सलोन,रायबरेली।उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के विधिवत् प्रचार-प्रसार और अनुपालन हेतु थाना कोतवाली सलोन में ब्लॉक सलोन के ग्राम प्रधानों और सम्मानित नागरिकों की बैठक बुलाई गई। एस.डी.एम. आशाराम वर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान जरूरी है।
प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करके स्वस्थ लोकतंत्र बनाने के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की है। प्रशासन बिना जोरदबाव और भय के मतदान सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।हम आप सबके सहयोग से निश्चित रूप से इस कार्य में सफल होंगे।
प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने कहा कि अपराधी तत्वों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल हमें दें। पुलिस रात-दिन सतर्क और सक्रिय हैं। मीटिंग के बाद उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने सलोन कस्बे में बीएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च करके लोगों में भयमुक्त मतदान के लिए विश्वास जगाया।