पालघर: मॉडल बनने की चाह रखने वाली युवतियों से इंस्टाग्राम पर ठगी,पुलिस ने आरोपी को दोबोचा, पैरों तले जमीन खिसका देने वाला हुआ खुलासा

by | Jan 29, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

इंस्टाग्राम पर युवतियों को मॉडल बनाने का झांसा देकर ब्लैकमेल करने के मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वसई के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर खुलासा किया है,कि वह इंस्टाग्राम पर एक कंपनी का अधिकारी होने का दावा कर लड़कियों को मॉडल बनाने का लालच देकर अपने झांसे में लेता था और उन लड़कियों से व्हाट्सएप पर अश्लील चैट करता था। और फिर उनसे पैसों की मांग करते हुए धमकी देता था,कि अगर उसे पैसे नही मिले तो वह इसे वायरल कर देगा। इसी तरह इसने वसई में रहने वाली एक युवती को अपने जाल में फंसाया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में अब तक 7 मामलों का खुलासा हुआ है।

यह न्यूज जरूर पढे