पालघर : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन कोई जोखिम नही लेना चाहता था । जिसके चलते 6 जनवरी को पालघर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर वसई-विरार महानगरपालिका,पालघर,डहाणू नगरपरिषद सहित बोईसर,सरावली, खैरेपाड़ा, कुम्भवली,सालवड,पास्थल, बेटेगाव,नवापुर,मान व पाम ग्राम पंचायत क्षेत्र की सभी पहली से पांचवी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था ।
आज जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर सम्पूर्ण पालघर जिले में पहली से चौथी कक्षाओं की स्कूल 7 फरवरी से व पांचवी से सातवी कक्षाएं 1 फरवरी से पुनः शुरू करने का आदेश जारी किया है ।