काँग्रेसियों ने भरी हुंकार, लडे़ंगे भी, जीतेंगे भी

by | Jan 25, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


कामता नाथ सिंह
नसीराबाद/डीह, रायबरेली। हमारा लड़ना भी तय है और जीतना भी, यह बात प्रियंका गाँधी के निर्देश पर अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क के दौरान पूर्व जिला महासचिव यदुवेन्द्र तिवारी ने कही।उन्होंने आगे कहा कि काँग्रेस नेतृत्व ने इस क्षेत्र से साफसुथरी छवि के कार्यकर्ता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन पासी को मैदान में उतारा है वह अर्जुन है, अभिमन्यु नहीं। उसे घेरना हँसी खेल नहीं। पार्टी ने युवा प्रत्याशी घोषित करके नवजवानों में नई ऊर्जा ओर जोश का संचार कर दिया है। बरसात और कड़ाके की सर्दी में भी घर-घर जन सम्पर्क में जुटे वरिष्ठ काँँग्रेसी सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुकुट प्रसाद मिश्र और ब्लॉक काँँग्रेस छतोह के 14 वर्षों तक अध्यक्ष रह चुके डॉ.कामता नाथ सिंह ने जहाँ क्षेत्र में तहलका मचा रखा है वहीं बुजुर्गों के जज़्बे से प्रेरित युवा कार्यकर्ता अपना प्रत्याशी जिताने के लिये पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं।
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांँधी के निर्देश पर सारे जमीनी कार्यकर्ता, युवक काँग्रेस और इंटक के सिपाही एकजुट होकर नेतृत्व द्वारा घोषित मिशन 2022 को सफल बनाने के लिये मैदान में उतर गये हैं। जिला उपाध्यक्ष लखन लाल वर्मा, वरिष्ठ नेता निजाम अन्सारी, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप पटेल, जिला सचिव और नगर पंचायत परशदेपुर के प्रभारी अनुराग सिंह, जिला सचिव और ब्लॉक सलोन के प्रभारी तुलसीराम पासी, जिला सचिव और ब्लॉक छतोह के प्रभारी फूलचंद्र अग्रहरि, जिला इंटक अध्यक्ष राकेश तिवारी, युवा नेता जमाल मिर्जा,गुफरान सामानी, सीबू अन्सारी, किसान काँग्रेस के तहसील प्रभारी एस.पी. सिंह, आनन्द कुमार यादव, नगर पंचायत नसीराबाद के प्रभारी नूरी भाई, जिला पंचायत के रनर प्रत्याशी अवधेश सावन्त, राजू पटेल, युवक काँग्रेस महासचिव बृजेश पांडेय, आलोक सिंह, आशुतोष मिश्र, आनंद प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, अमीन असलम, शहबाज भाई आदि घर-घर जाकर सम्पर्क कर रहे हैं।
अमेठी संसदीय क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ काँँग्रेसी पूर्व प्रधानाचार्य शिवनायक सिंह के मार्गदर्शन में सारे कार्यकर्ता जीत सुनिश्चित करने में तन,मन,धन से जुट गये हैं।
जनता जनार्दन से मिल रहे व्यापक समर्थन के आगे किसी का टिक पाना बहुत कठिन लगता है।

यह न्यूज जरूर पढे