पालघर जिले के वसई रेलवे स्टेशन पर 23 जनवरी को एक यात्री चलती फ़ास्ट ट्रेन में दौड़कर चढ़ने की कोशिश कर रहा था.
लेकिन वह चढ़ नहीं पाया और उसका पैर फिसलने के चलते वह प्लेटफॉर्म पर जा गिरा. इस बीच उसे ट्रेन रगडती हुई जा रही है. लेकिन प्लेटफॉर्म पर तैनात सतर्क आरपीएफ (RPF) के जवान ने दौड़कर उसकी जान बचाई. चलती ट्रेन के बीच यदि आरपीएफ का जवान यात्री को खींचकर प्लेटफॉर्म से दूर नहीं करता तो वह पटरी के नीचे चला जाता और उसी जान चली जाती. लेकिन इस यात्री के लिए आरपीएफ जवान की स्फूर्ति ने भगवान बनकर उसकी जान बचा ली.