राज्य के औरंगाबाद के जिले में हुए मिल्क प्रोड्यूसर सोसायटी के लिए चुनाव में शिवसेना और बीजेपी की जीत हुई. यहां कुल 14 सीटों में से बीजेपी और शिवसेना द्वारा समर्थित उम्मीदवारों को क्रमश: 6-6 सीटें मिली.
महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर व बीजेपी पदाधिकारी हरिभाउ बागड़े इस मिल्क प्रोड्यूसर सोसायटी के चेयरमेन बने हैं. इस चुनाव में जीते कैंडिडेट्स का कहना है कि वो जिले में मिल्क पाउडर प्लांट लगाएंगे साथ ही मिल्क प्रोडक्शन नेटवर्क और बढ़ाएंगे.
बागड़े को कुल 274 वोट मिले, जबकि उनके विरुद्ध खड़े हुए सुरेश पठाड़े को कुल 64 वोट ही मिले. बागड़े और महाराष्ट्र राज्य मंत्री व शिव सेना के विधायक अब्दुल सत्तर को इस जीत का असली श्रेय दिया गया. इससे पहले भी सत्तर ने शिवसेना और बीजेपी की रीयूनियन को लेकर कई बार बयान दिए हैं.