महाराष्ट्र : भीषण सड़क हादसा,पुल से गिरी कार,7 मेडिकल छात्रों की मौत

by | Jan 25, 2022 | महाराष्ट्र

राज्य के वर्धा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुल से कार के गिरने से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि मेडिकल छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतकों में बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले भी शामिल हैं।

वर्धा के एसपी ने दी जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई।

यह न्यूज जरूर पढे