फिल्म के हिंदी वर्जन ने अल्लू अर्जुन को एक शानदार पेन इंडिया स्टार के रूप में भी परिभाषित किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुष्पा में अल्लू के दमदार डायलॉग के पीछे किसकी आवाज है? हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
जहां तेलुगू और तमिल वर्जन के जरिए इसने साउथ में तारीफें बटोरी हैं वहीं पुष्पा के हिंदी वर्जन ने उत्तर भारत के लोगों को टॉलीवुड स्टार का दिवाना बना दिया है. अब जिस पर देखो ‘पुष्पराज’ के डायलॉग का भूत सवार दिख रहा है. इंस्टा यूजर्स और यूट्यूबर से लोगों से लेकर क्रिकेटर्स भी अल्लू की एक्टिंग के कायल हो गए हैं.पर इतनी शानदार हिंदी आवाज देने वाले गुमनाम अभिनेता का लोगो को पता नही है ।
, ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Pushpa) की आवाज बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े बने हैं जी हां, वे श्रेयस ही हैं जो जिन्होंने ‘पुष्पराज’ को अपनी धांसू वॉअस देकर दुनियाभर के लोगों का दिल जीता है. चूंकि वे प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं इसलिए उन्हें खास लाइमलाइट नहीं मिली.
देखे वीडियो