पालघर जिले में 23 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह अभियान जिले भर में 27 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। सरकार के निर्देश अनुसार 23 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाना था, लेकिन इसी बीच कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना नियंत्रण के काम में लगा हुआ है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शून्य से पांच साल तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाना जोखिम भरा हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा निर्देश में अभियान को स्थगित कर दिया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कोरोना के संक्रमण को रोकने में लगा हुआ है। प्लस पोलियो के अभियान को आगे बढ़ाया गया है।