कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली।गड्ढा मुक्त सड़कों का नारा देने वाली सरकार के दावे के विपरीत सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक की गड्ढा युक्त सड़कें सरकार के दावों की पोल खोलती नज़र आती हैं। नसीराबाद-संडहा मार्ग हो या नसीराबाद से कुँवरमऊ होकर गढ़ा जाने वाली सड़क, सभी रास्ते गड्ढों में तबदील हो गये हैं। अनजान और अँधेरे में आने-जाने वाले लोग जहाँ चोटहिल हो रहे हैं वहीं साइकिल और बाइक सहित अन्य वाहनों की दुर्दशा है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी तक अपनी आवाज़ पहुँचायी मगर नतीजा सिफर रहा।
विभिन्न मंचों पर अपनी बात उठा चुके परेशान हाल ग्रामीणों चैतन्य सिंह भदौरिया, जितेन्द्र सिंह, राजाराम यादव, वीरेन्द्र सिंह आदि ने कुँवर मऊ में गड्ढों में तब्दील हो गई सड़क को ठीक करवाने का अनुरोध क्षेत्र के समाजसेवी अक्षय वर सिंह से की तो उन्होंने गड्ढों में ईंटें भरवाकर उसे कामचलाऊ बनवा दिया। ग्राम पंचायत कुँवरमऊ की जनता ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
जनता को जहाँ अपने बीच के ऐसे समाज सेवियों पर गर्व है जो निःस्वार्थ समाजसेवा को अपना धर्म मान बैठे हैं वहीं उन जनप्रतिनिधियों ने के प्रति रोष भी है जो उन्हें मात्र वोट के समय ही अपने नज़र आते हैं।