असम के मुख्यमंत्री द्वारा ‘VIP संस्कृति’ को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी को फटकार लगाने वाले इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। उक्त विडियो साफ़ में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री अपने लाव लश्कर के साथ जा रहे हैं, तभी उन्हें भयंकर ट्रैफिक जाम दिखता है। इसे देखकर वह बुरी तरह से बिफर पड़ते हैं। अगर वीडियो देखें तो उसमे साफ़ सुना जा सकता है कि CM गुस्से में जिला कलेक्टर से कह रहे हैं, ‘डीसी साहब ये क्या नाटक है? गाड़ी क्यों रुकवाया है? कोई राजा, महाराजा आ रहा है क्या? ऐसा मत करो। लोगो को कष्ट हो रहा है। पहले इनकी गाड़ी जाने दो।’
इसके बाद मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही वहां ट्रैफिक शुरू होता है। वहीं यह घटना असम के नगांव जिले के गुमोथा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर हुई जब उपायुक्त (डीसी) निसर्ग हिवारे ने सुरक्षा कारणों से यातायात रोकने का एक आदेश दिया था। लेकिन जब मुख्यमंत्री वहां पहुंचे तो उन्होंने बढ़ते जाम को देख CM अपनी गाड़ी रोककर कारण जानने के लिए नीचे उतर गए।