शिवशंकर शुक्ल
पालघर : पेल्हार थानांतर्गत सोपारा रोड स्थित चौधरी कंपाउंड के करीब एक प्लास्टिक कम्पनी में अचानक आग लग जाने से 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया।
जबकि लोगों ने आरोप लगाया कि मनपा के दमकल विभाग को सूचित करने के 1 घंटे बाद गाड़िया आग बुझाने निकली। लेकिन वह भी घटना स्थल से पहले ही बंद पड़ गई। दमकल विभाग की दूसरी गाड़ी आते आते इतनी देर कर दी कि कम्पनी जलकर खाक हो गई कम्पनी में काम करने वालो ने बताया कि समय पर दमकल की वाहन आग ई होती तो सम्भवतः आग पर काबू पा लेती जिससे लाखों का नुकसान होने से बच जाता।