महाराष्ट्र : अस्पताल के टैंक से 11 भ्रूण खोपड़ी और 56 अंग मिलने से पूरे जिले में मचा हड़कंप

by | Jan 13, 2022 | महाराष्ट्र, मुंबई

महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है । वर्धा जिले की आर्वी तहसील से दिल दहला देने वाली घटना है. यहां के एक अस्‍पताल के गोबर गैस टैंक में 11 भ्रूण खोपड़ी और 56 अन्‍य अंग मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में अस्‍पताल की मुख्य डॉ रेखा कदम सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वर्धा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत होल्कर ने कहा है कि इस अस्‍पताल की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई है. यह मामला गंभीर है, इसलिए छानबीन कर सबूत जुटाए जा रहे हैं.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली कि अस्‍पताल के गोबर गैस टैंक में कुछ संदिग्‍ध रखा हुआ है. इस पर जब पुलिस ने टैंक खोला तो उसमें से 11 भ्रूण खोपड़ी और 56 अन्‍य अंग बरामद हुए. इसे तालुका मेडिकल अस्‍पताल के डॉक्‍टर के पास भेजा गया है. वहीं डॉ रेखा कदम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे और चार अन्‍य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है ।

यह न्यूज जरूर पढे