महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि कम से कम मध्य फरवरी तक राज्य में प्रतिबंधों को जारी रखा जाएगा.
महाराष्ट्र इस समय देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. यहां नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं. ऐसे में गंभीर हालात को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. वहीं बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में इजाफे को देखते हुए, अगले महीने के मिडिल तक प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं दी जा सकती है.