बोईसर के यादव नगर का निवासी 28 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव 6 जनवरी को मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर सकवार गांव के पास मिला । इस मामले में विरार पुलिस थाने में युवक के परिवार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया ।
बोईसर के यादव नगर निवासी दिव्यांग दीपक भारद्वाज (28 वर्ष) के गुमशुदा की रिपोर्ट बोईसर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी । दीपक का शव 6 जनवरी दोपहर को सकवार के पास श्रीजी पेट्रोल पंप के 400 मीटर की दूरी पर हाइवे पर मिला । मृतक दीपक के भाई जितेंद्र ने विरार पुलिस थाने में सोमवार को मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि दीपक व उसका मित्र हरिशंकर उर्फ गौरी निषाद व उनके 2 दोस्तों के बीच चार दिन पहले हुए झगड़े को मन मे लेकर घर से निकला था ।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश वराडे ने बताया कि 3 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है ।