यूपी : BJP ने सपा मुखिया के परिवार में डाला हाथ,3 बार विधायक रह चुके मुलायम सिंह यादव के समधी सहित 1 कांग्रेस व 1 सपा के पूर्व विधायक ने जॉइन की भाजपा

by | Jan 12, 2022 | उत्तर प्रदेश, लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ सभी बड़े-छोटे नेता अपना दिमाग लगाते हुए और अपना फायदा देखते हुए दल बदलना भी शुरू कर चुके हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि समाजवादी पार्टी को अपने ही रिश्तेदार की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि सपा से 3 बार विधायक रहे हरिओम यादव भाजपा में शामिल गए हैं. जानकारी के लिए बता दें, हरिओम यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी भी हैं.

इसी के साथ कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने भी भाजपा मुख्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

यह न्यूज जरूर पढे