वरिष्ठ पत्रकार मुकेश त्रिपाठी सहित कई पत्रकारों किया गया सम्मानित

by | Jan 8, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18

विरार.दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले पत्रकार दिवस पर मुंबई की बहुचर्चित संस्था दीनदयाल फ़ाउंडेशन द्वारा उनके कार्यालय में वसई-विरार के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्ष हेमंत पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार दिवस पर सभी पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया जिससे देश के प्रति समाज के प्रति पूरी ऊर्जा के साथ अपनी भूमिका निभा सकें एवं देश दुनिया की खबरों को घर बैठे हम तक पहुंचा सके एवं सच्चाई के साथ मिलकर लोगों को उनका सही हक दिला सकें l दीनदयाल फाउंडेशन हमेशा से जरुरतमंदो की सेवा करती रही है एवं न्याय के लिए हमेशा लड़ती रही है इसी प्रकार आप सभी जनमानस का स्नेह एवं सहयोग रहेगा तो दीनदयाल फाऊंडेशन शीघ्र ही देश में एक महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आयेगी जिसमें दीन-दुखियों असहाय एवं सभी प्रकार के जरुरतमंदो को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार मुकेश त्रिपाठी, प्रवीण पाण्डेय, संजय मिश्रा, संजय गुप्ता, राकेश सिंह एवं अन्य पत्रकारों को शॉल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह न्यूज जरूर पढे