असामाजिक तत्वो के विरोध के मध्य राशन वितरित, कार्ड धारकों में खुशी

by | Jan 8, 2022 | उत्तर प्रदेश

शिवशंकर शुक्ल

प्रयागराज/ कोरांव तहसील अंतर्गत दसवार ग्राम स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले दिनों पहुँच राशन वितरण को जबरन रुकवा दिए थे । कोटाधारक सुशीला देवी मिश्रा ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाने पर किए जाने के 3 दिनों बाद राशन वितरण किया । कार्ड धारकों का कहना है कि कोटाधारक नियमित समय पर राशन आने के बाद सूचना देकर अंगूठा लगवाते है बाद में राशन वितरण करते है । कुछ लोग बिना अंगूठा लगाए ही जबरन राशन मांगते है। न देने पर जिसका अंगूठा लगा रहता है उसे भी नही लेने देते । कोटा धारक का कहना है कि जो लोग फिंगर प्रिंट नही करते है वे जबरी मांग करते है न देने पर मार पीट पर उतर आते है , यही कारण है इस बार गल्ला वितरण में काफी लेट होगया। राशन वितरण किए जाने से कार्ड धारकों में खुशी व्यक्त की जारही है।

यह न्यूज जरूर पढे