मुंबई : राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय किया है. महाराष्ट्र में तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इसके अलावा राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के केसों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ठाकरे सरकार ने 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है. हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में भी पहली से लेकर 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.