पालघर (Palghar) में नवंबर 2018 के लगातार कुछ अंतराल के बाद आ रहे भूकंप बहुत बड़ा चिंता का विषय है । आज जिले के दहानू,तलासरी गांव में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए । करीब 5:35 बजे हल्के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप का रिक्टर स्केल (Richter scale) पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 बताई गई है. भूकंप के झटकों से लोगो मे हड़कंप मच गया व लगातार आ रहे भूकंप से स्थानीय लोगो मे डर भी बना हुआ है.