क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पालघर के सज गये होटल और रिसार्ट,जानिए किन जरूरी शर्तो का करना होगा पालन

by | Dec 25, 2021 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार


हेडलाइंस18
क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पालघर के अधिकांश होटल और रिसॉर्ट में बुकिंग हो गई है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पालघर जिले के सारे रिसॉर्ट और होटलों में सुरक्षा और सैनि‍टाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है। ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी के पालन के साथ मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। 24 दिसंबर से लेकर नए साल तक के लिए पर्यटकों ने होटल बुक कर लिए हैं। दहानू के क्रेजी क्रैब होटल के मैनेजर दुर्गेश शर्मा ने कहा कि यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह है। क्रिसमन से लेकर नए साल तक अधिकांश होटलों में बुकिंग हो चुकी है।
पर्यटकों से मिलता है हजारों लोगों को रोजगार पालघर के विरार के अर्नाला,केलवा, दहानू तक समुंदर किनारे हजारों छोटे-बड़े रिसॉर्ट सहित कई बड़े होटल है। जिनमें क्रिसमस और नए साल पर जश्न मनाने के लिए कई हजार लोग पहुँचते है।

केलवे के एक होटल मालिक आशीष पाटील ने कहा,कि पर्यटकों से बुकिंग मिल रही हैं। लेकिन होटल में कोई भी बड़ी पार्टी आयोजित नही की जाएगी। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि कोविड ने पार्टियों और जश्नों के परिदृश्य को बदल दिया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यटकों के साथ-साथ सभी कोरोना काल मे जारी दिशानिर्देशों का ठीक से पालन करें।

क्रिसमस और नए साल को देखते हुए होटल और रिसार्ट मालिकों सहित पर्यटकों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए है। किसी बड़े आयोजन भी पाबंदी रहेगी। 
डॉक्टर-किरण महाजन-निवासी उपजिलाधिकारी पालघर

यह न्यूज जरूर पढे