पालघर की जगह जलगांव की बस में चढ़ गई लड़की,4 दिन भटकने के बाद ऐसे पहुंची घर,पढ़िए पूरी खबर…

by | Dec 17, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : एक 15 वर्षीय लड़की गलत बस में सवार हो गई और पालघर में अपने घर जाने के बदले वह जलगांव पहुंच गई. पुलिस और कुछ संगठनों की कोशिश के बाद आखिर में वह चार दिन बाद अपने परिवार के पास वापस पहुंच पाई है.

करीब पांच दिन पहले पालघर की वसई तहसील के मजीवली गांव की रूपानी फासले अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ ठाणे के भिवंडी में एक ईंट भट्ठे पर काम करने गई थी. लेकिन घर लौटते समय वह गलत बस में चढ़ गई और जलगांव में परोला चली गई.वहां के स्थानीय लोगों ने लड़की को देखा और उससे पूछा कि वह कहां की है क्योंकि वह घबराई हुई व डरी हुई लग रही थी. लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वहां के पुलिस कर्मियों ने तुरंत मंडावी थाने से संपर्क किया और उन्हें इसकी जानकारी दी. मंडावी थाने ने तुरंत लड़की के माता-पिता से संपर्क किया.

पर उस लड़की के माता-पिता ने आर्थिक तंगी के कारण उसे वापस लाने के लिए जलगांव की यात्रा करने में असमर्थता जता दी. तब कुछ संस्थाओं से लड़की के लिए मदद मांगी गई साथ ही एक स्थानीय एनजीओ के अध्यक्ष रोहन गायकवाड़ ने गुरुवार को उसे घर पहुंचाया. अब लड़की अपने परिजनों से मिलकर काफी खुश है. इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगो का,सहयोगी एनजीओ का व पुलिस प्रशासन का हेडलाइंस18 आभार व्यक्त करता है ।

यह न्यूज जरूर पढे