पालघर ; जिले के वसई क्षेत्र में परफ्यूम और प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने से आसपास मौजूद करीब 20 झुग्गियां और गोदाम जलकर राख हो गए।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है। पर फैक्टरी में आग लगने के दौरान रसायनों से भरे ड्रमों में विस्फोट होने के कारण तेज आवाजें भी आईं। सुबह करीब साढ़े दस बजे आग लगी और धीरे-धीरे आसपास मौजूद झुग्गियों और गोदामों में फैल गई। आग ने इलाके में अवैध रूप से स्थापित 15 से 20 झोंपड़ियों और 10 से 15 गोदाम जलकर खाक हो गए ।