हेडलाइंस18
गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सूरत में उस बैनर को उतारकर आग के हवाले कर दिया, जिस पर पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल लिखा था. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे भी लगाए. राइट-विंग समूह के एक नेता ने बाद में बताया कि जो रेस्तरां इस फेस्ट को प्रमोट कर रहा था, उसने अपनी गलती मान ली है.
एबीपी की रिपोर्ट्स के मुताबिक फूड फेस्टिवल 12-22 दिसंबर के बीच रिंग रोड एरिया में टेस्ट ऑफ इंडिया नाम के रेस्तरां ने आयोजित कराया था. लेकिन जैसे ही रेस्तरां ने बैनर लगवाया, उस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नजर पड़ गई. जिसके बाद मौके पर पहुँचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैनर में आग लगा दी।