डॉ.कामता नाथ सिंह
सलोन,रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में एलिम्को कानपुर एवं बेसिक शिक्षा परिषद रायबरेली की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण का वितरण किया गया जिसमें ऊँचाहार, जगतपुर, राही, सलोन, रोहनिया, डीह, छतोह और दीनशाह गौरा विकास खण्डों के चिन्हित बच्चों को ट्राई साइकिल छोटी 22, ट्राई साइकिल बड़ी 06, व्हीलचेयर छोटी 27, व्हीलचेयर बड़ी 13, सीपी चेयर 21, एल्बो क्रेज छोटी बड़ी 16, रोलेटर छोटे बड़े 28, एमएस आईडी किट 52, ब्रेसलेट 3, ब्रेल किट 15, स्मार्ट गेम 14, कान की मशीन 57, एफ ओ बैसाखी फर्स्ट सेकंड 16 का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्ण कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी सलोन ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरन एक चुनौती है। हमें ऐसे बच्चों की परवरिश और अच्छे ढंग से करनी चाहिए क्योंकि इनके अंदर वह प्रतिभाएं हैं जो दूसरे बच्चों में कम देखने को मिलती हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने सभी का स्वागत किया।
समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक शुभा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को उपकरण प्रदान किये जाने का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को भी स्कूली शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।
इस अवसर पर ऐलिम्को कानपुर की ओर से डॉ. नीरज कुमार वर्मा, डॉ. अमित कुमार मौर्य एवं सचिन सक्सेना, बेसिक शिक्षा विभाग से विशेष शिक्षक बृजेश यादव, शैलेश मौर्य, अजय कुमार, मल्लिका सक्सेना, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, शिवनंदन, विजय कुमार पांडे, रावेंद्र, आनंद सिंह, जया शुक्ला, जीतेंद्र कुमार, संजय गुप्ता, अभय श्रीवास्तव, अभिलाषा श्रीवास्तव, आरती यादव फिजियोथैरेपिस्ट, महेश मोदनवाल, रामलोटन आदि ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।