मुंबई : महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों के चुनावों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर रोक लगाए जाने के बाद राज्य के चुनाव आयोग ने एक बड़ा फ़ैसला किया है.
अब आगामी स्थानीय निकायों के उन सीटों पर चुनावों को स्थगित कर दिया गया है जो अब तक ओबीसी के लिए आरक्षित हुआ करते थे. राज्य के 106 नगर पंचायतों में 344 ओबीसी सीटों के लिए यह निर्णय लिया गया है.
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षित सीटों के चुनावों को स्थगित किया है, परंतु अन्य सीटों पर तयशुदा कार्यक्रमों के तहत चुनाव करवाए जाएंगे. राज्य के 106 नगरपंचायतों में कुल 1 हजार 802 सीटों के लिए यह चुनाव होने वाले हैं. इनमें से 344 सीटों पर ओबीसी आरक्षण अब तक चला आ रहा था.