सलोन,रायबरेली : पहले दिन बेटी से छेड़छाड़ की और दूसरे दिन परिवार वालों को मारा पीटा। सलोन थाना क्षेत्र के बघौला गाँव की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी गाँव के ही तीन युवाओं पर यही आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। दी गई तहरीर में इस बात का जिक्र है कि महिला का परिवार जानवरों की देखभाल करने के लिए खेत में रहता है।
06 दिसम्बर की शाम लगभग 06 बजे उसकी बेटी लक्ष्मी खेत से घर लौट रही थी तो रास्ते में पहले से ताक लगाये बैठे देवनरायन पुत्र राम आसरे गलत नीयत से उससे भिड़ गया और छेड़छाड़ की।उसके हल्ला गुल्ला मचाने पर लोगों को आता देखकर आरोपी भाग गया।
इसी बात को लेकर दूसरे दिन प्रतिपक्षी अपने दो अन्य साथियों वीरेन्द्र कुमार और सुरेन्द्र कुमार पुत्रगण जागेश्वर निवासी गण मँहगू का पुरवा मजरे बघौला, थाना सलोन को साथ लेकर वादिनी के घर पहुँचा और पूरे परिवार को भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए मारा पीटा जिससे सबको चोटें आई हैं। प्रार्थिनी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माँग की है।