पालघर : रायना थानांतर्गत दरियापुर इलाके में कोलकाता के व्यवसायी सब्यसाची मंडल के हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। मंगलवार को उसे बर्द्धमान कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत नामंजूर हो गई एवं जेल भेज दिया गया।
कोलकाता के नारकेलडांगा निवासी मो. सोहराब अली का नाम भी हत्या मामले में सामने आया था। पुलिस हत्या के बाद से ही उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के पालघर जिले में छापेमारी की, जहां से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उसे बर्द्धमान कोर्र्ट में पेश किया गया। इस तरह पुलिस ने अब तक सात लोगों को हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। 18 नवंबर को पुलिस ने हत्या मामले में मेहताब आलम, साहिद आलम को बिहार के रामपुर इलाके से गिरफ्तार किया था।