Palghar | कंपनी का शटर तोड़कर लाखो रुपये के सामान पर चोरों ने किए हाथ साफ

by | Jul 28, 2021 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अग्रवाल इलाके में अज्ञात चोरों ने एक कंपनी से लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। फिलहाल पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बोरीवली निवासी अमित नरेश मसालिया (47) की वसई पूर्व अग्रवाल में जिनल इंटर प्राइजेस नामक कंपनी है। मसालिया ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने उनकी कंपनी का शटर लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया है। वहां से एक लॅपटॉप सहित कई सामान चोरी कर लिया। चोरी गए समान की कीमत लगभग 7 लाख 8 हजार रुपये बताई जा रही है। वालीव पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की तलाश कर रही है।

यह न्यूज जरूर पढे