डोंबिवली : कोरोना नियमो की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां,भीड़ को देखकर कोई भी बोलेगा ” व्हाट इज कोरोना”

by | Mar 31, 2021 | ठाणे, महाराष्ट्र

मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : डोंबिवली स्टेशन परिसर में महापालिका अधिकारी और कर्मचारियो की मेहरबानी से फेरीवालो ने ” न फेरीवाला जोन ” में अपना धन्दा लगाए बैठे हैं । कोरोना के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और मनपा अधिकारी केवल दिखावटी कारवाई करके खुश हैं परन्तु परिस्थिति जस की तस हैं । इस मामले में आयुक्त की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है । बढ़ते कोरोना के कारण ठेले व दुकानदारो को 8 बजे तक की इजाजत हैं लेकिन स्टेशन परिसर में 8 बजे के बाद भी दुकाने व फेरीवाले बिंदास बैठे हैं । दुकानदारो, और फेरीवालों पर ग प्रभाग क्षेत्र अधिकारी क्यो मेहरबान हैं ? स्टेशन परिसर में 150 मीटर के भीतर फेरीवालों को धन्दा लगाने की अनुमति नहीं हैं लेकिन फेरीवाले बिना किसी डर के धन्दा लगाते हैं । कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं विशेषता महापालिका कर्मचारी और पुलिस के बावजूद इनपर कोई कारवाई नही होती हैं । यहां कोरोना नही होता क्या ? ऐसा सवाल उपस्थित किए जा रहे हैं । आयुक्त इस विषय ध्यान देंगे क्या ? यह देखना होगा ।

यह न्यूज जरूर पढे