हेडलाइंस18
पालघर के वसई-विरार क्षेत्र में किलर कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। रविवार को यहां कोरोना के रिकार्ड 296 मरीज मिले। हालांकि राहत की बात रही कि क्षेत्र में कोरोना के किसी भी मरीज के मौत की खबर नही है। क्षेत्र के 62 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जानकारों का कहना है,कि क्षेत्र में लगातार कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही है। जिससे आगे और भी कोरोना के मामले बढेंगे। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के अनुसार वसई विरार 32660 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिनमें से 30122 लोग कोरोना पर जीत दर्ज घर लौट चुके है। और 1626 एक्टिव केस अभी है। कोरोना अब तक वसई विरार क्षेत्र में रहने वाले 912 लोगों की जान ले ली है। ऐसे में क्षेत्र में लगातार कोरोना बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है।
