हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर ; नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगरी में अज्ञात चोर ने एक घर को निशाना बनाते हुए आभूषण व नकदी चोरी की घटना घटी है। तुलिंज पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है। यह घटना 25 मार्च को दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास घटी है।
बबिता शिवप्रसाद पाठक ,बाबाधाम बिल्डिंग बाबा संकुल सोसायटी ओसवाल नगरी नालासोपारा पूर्व ने बताया कि अपने बच्चों के साथ दरवाजा बंद करके खाना खाने के लिए पड़ोस में रह रही माँ के पास चली गई। बंद दरवाजे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने घर के बाथरूम की खिड़की का ग्रील तोड़कर घर मे घुस कर कपाट के लॉकर से सोने – चांदी के आभूषण, मोबाईल व नकदी आदि चोरी कर फरार हो गए। महिला ने शिकायत में बताया कि अज्ञात चोर ने घर से 1,33,200 रुपये की चोरी की है,जिसमे में 80000 रुपये नकदी समावेश है।