आशीष पांडेय
छानबे ग्रामीण क्षेत्र के जंगल मे आग लग गई जिससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए। आरोप है, कि कुछ लोगों ने अपने थोड़े से फायदे के लिए जंगल को आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गैपुरा चौकी इंचार्ज और अग्निशमन दल के जवान मौकाए वारदात पर पहुंचे लेकिन तब तक आग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी कि कुछ घंटो में पूरा जंगल खाक हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है, कि बड़े पैमाने पर जंगल के रहने वाले पशु पक्षियों की भी जंगल में लगी आग में जल कर मौत हो गयी है।