मिथिलेश गुप्ता
अंबरनाथ:लोकल ट्रेन के एक डब्बे में व्यक्ति का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। डब्बे में पूरा खून का फव्वारा फैला हुआ था। कटे हुए सिर का धड़ पुलिस को अंबरनाथ उल्हासनगर के बीच रेलवे पटरी के किनारे मिला।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात साढ़े बारह बजे के दरम्यान अंबरनाथ लोको यार्ड में खड़ी एक लोकल के डब्बे में एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर मिला। यह बात जैसे रेलवे पुलिस को मालूम पड़ा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया। कटे हुए सिर का धड़ ढूढ़ने के लिए पुलिस की टीम अलग अलग दिशा में ढूढ़ने निकल पड़ी, कुछ देर बाद रेलवे पुलिस को अंबरनाथ उल्हासनगर के बीच खंबा नंबर 57/40 के पास व्यक्ति का धड़ मिला। पुलिस ने जांच में पाया कि ट्रेन से कुछ दूरी पर एक पोल पर भी खून लगा हुआ था। प्राथमिक जांच में पुलिस बताया कि मृतक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होगा और पटरी के किनारे लगे खंबे का अंदाजा उसे नही मिलने से वह खंबे से टकरा गया और उसकी मृत्यु हो गयी होगी। फिलहाल रेलवे पुलिस मृतक युवक के मोबाइल से उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। आगे की जांच कल्याण रेलवे पुलिस कर रही है।