हेडलाइंस18
महाराष्ट्र सरकार पर गलत तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप विपक्ष ने लगाया है. इसी बीच मुंबई पुलिस में ट्रांसफर की लाइन लग गई है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच को पूरी तरह से साफ करते हुए एक दिन में 80 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से 65 पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच के हैं. लगभग सभी क्राइम ब्रांच यूनिट्स के सीनियर अफसरों का ट्रांसफर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कर दिया है. ट्रांसफर किए गए लोगों में 20 अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. क्राइम ब्रांच से जिनका ट्रांसफर हुा है उनमें, PI, PSI और API शामिल हैं.ट्रांसफर लिस्ट में एपीआई रियाजुद्दीन काजी का नाम भी है. NIA ने पूछताछ के लिए रियाजुद्दीन को बुलाया था. कई घंटे की पूछताछ के बाद एपीआई रियाजुद्दीन काजी वापस अपने घर लौट गया. सचिन वजे के ठाणे में मौजूद घर के तमाम CCTV एपीआई रियाजुद्दीन काज़ी ने ही गलत तरीके से लिये और अब उनमें से कई CCTV डिलीट हो चुके हैं.
इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
डॉन रवि पुजारा को गिरफ्तार करने वाले अजय सावंत, एजाज लकड़ावाला को पकड़ने वाले सचिन कदम, IPL स्पॉट फिक्सिंग केस सॉल्व करने वाले नंद कुमार गोपाले का ट्रांसफर करके लोकल पुलिस स्टेशन या साइड पोस्टिंग पर भेजा गया है. इन अधिकारियों में निनाद सावंज और यूनिट वन के सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी अढ़ाव का नाम प्रमुख है.