सलोन:राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन,खूब जमा रंग, लोगों ने जमकर लिया आनंद

by | Mar 23, 2021 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली, लखनऊ

राजकुमार/हेडलाइंस18

रायबरेली.सलोन क्षेत्र के पारी पहाड़गढ़ अलीगंज डिहवा में स्थित माँ बनदेवी मंदिर प्रांगण में राम कथा के समापन अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के कोने कोने से आये हुए विविध रसों के कवियों ने अपनी रचनाओं से शमां बाध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाराबंकी जिले से आये ओज कवि शिवकिशोर तिवारी ने माँ की वंदना करते हुए पढ़ा,जब ले अइहौ न महतारी हम बोलावा करबै, मैया मैया कहिके तुमका हम गोहरावा करबै,, इसके बाद सुल्तानपुर से पधारे श्रृंगार रस के कवि पुष्कर सुलतानपुरी ने पढ़ा, गरीबी है जो मुझको पेट भर खाने नहीं देती, मेरी खुद्दारी मुझको हाथ फैलाने नहीं देती, जरूरत कहती है मुझसे रहो परदेश में चलकर, मोहब्बत है तुम्हारी जो मुझे जाने नहीं देती,, प्रतापगढ़ से पधारी श्रृंगार की कवियत्री प्रीति पाण्डेय ने पढ़ा, दीवाने तुझे इक नजर देखना है, मोहब्बत का तेरी असर देखना है,, अमेठी से आये युवा हास्य कवि दीपेन्द्र तनहा ने पढ़ा, सुन भैया सुन नयी नयी दुलहिन कै नवा नवा गुन, प्रयाग से आये गीतकार जितेन्द्र जलज ने पढ़ा,सुख को जियो अपने भीतर दबा के, दुख को जियो तुम ठहाके लगा के,, रूत आनी जानी हैं और क्या, दुनियाँ कहानी है और क्या,, प्रतापगढ़ के ओज कवि लवलेश यदुवंशी ने हुंकार भरते हुए पढ़ा, ना अच्छा चीन अमरीका न पाकिस्तान लगता है, सभी देशों से सुन्दर अपना हिन्दुस्तान लगता है,, जाने माने हास्य कवि संदीप शरारती ने लोगों को गुदगुदाते हुए पढ़ा,मोटे मोटे नेता लोग कुर्सी के रोगी हैं ये, पांच साल के लिए दवाई मांग रहे हैं,, फतेहपुर के हास्य कवि समीर शुक्ल ने लोगों को अपनी इस पंक्ति पर ठहाके लगाने पर विवश कर दिया।मिड डे मिल का पडवा खाय, आंगन बारी भैंस चबाय,, बंदरवनन से रहा न जाय, अरे मेरे भैया बच के रहना समय बड़ा है बेढंगा, टिन्निक टिन्निक हर गंगा,, संचालन कर रहे हास्य कवि अशोक बेशर्म ने पढ़ा, कैचिंयो से भरी जिनके जिगर की झोली है, वो क्या जाने क्या ईद है और क्या होली है,, हम तो सीने से लगाकर के जख्म सीते है, बेशरम ने तो सुई की दुकान खोली है,, हजारों की संख्या में श्रोता रात दो भर डटे रहे जिसमें चुन्नू सिंह, पुनीत सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, जगदीश यादव, राकेश यादव, दिनेश पटेल, राहुल सिंह, मनोज शुक्ल, मुकेश पाण्डेय, ऋतिक मिश्रा, पप्पू तिवारी, शंभूनाथ पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

यह न्यूज जरूर पढे