मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना ने पिछले कई दिनों से कोहराम मचा रखा हैं और मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है, 7 दिनों में 4392 मरीज मिले जबकि 3 मरीज की मौत हो गई हैं जिसके बाद जहां अबतक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार को पार करते हुए 71 हजार 971 तक पहुंच गई हैं।
मंगलवार को मिले 711 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व में 116 मरीज, कल्याण पश्चिम में 264 मरीज, डोंबिवली पूर्व में 230 मरीज, डोंबिवली पश्चिम में 64 मरीज, मांडा टिटवाला में 31 मरीज और मोहना में 06 मरीजों का समावेश हैं। वही मंगलवार को 404 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट आए हैं जबकि 5459 मरीज का इलाज चल रहा है ।कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अबतक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 71 हजार को पार हैं 71 हजार 971 तक पहुंच गई हैं । कोरोना के कारण अब तक 1231 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं जबकि 65281 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं । कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पिछले करीब कुछ सप्ताह से जिले के अन्य शहरों से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ हैं और मनपा प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई हैं जिसके बाद मनपा प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए है लेकिन फिर भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। कोरोना ने कोहराम मचाया हैं लेकिन कल्याण डोंबिवली के नागरिक बेफिक्र होकर घूम रहे हैं ।
जानिए 7 दिनों का आंकड़ा
बुधवार को 593, गुरुवार को 565 और शुक्रवार को 595, शनिवार को 591, रविवार को 651, सोमवार को 686, और मंगलवार को 711 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं ।