70 साल का बुजुर्ग न्याय की खातिर पिछले एक वर्ष से लगा रहा अधिकारियों के चौखट का चक्कर

by | Mar 23, 2021 | उत्तर प्रदेश, लखनऊ

हेडलाइंस18
शाहाबाद.विकासखंड शाहाबाद के ग्राम पंचायत बारी के प्रधान द्वारा रोड का काम कराया गया था जिसको लेकर गांव के ही रहने वाले श्याम बरन पुत्र उमाशंकर ने प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। श्यामवरन ने बताया कि हरदासपुर से लगभग 3 किलोमीटर वारी तक जाने के लिए रोड का काम कराया गया था।इस रोड में से लगभग 100 मीटर को अधूरा छोड़ दिया गया है। मार्ग पूरा ना बने होने के कारण लोगों को 5 किलोमीटर चक्कर लगाकर  जाना पड़ता है जोकि रोड से अगर जुड़ जाता तो गांव के लोगों को  आराम मिलती |लेकिन वाह रे प्रधान का रवैया | जनता ने उसे अपने सर माथे पर बैठाला और वही आज जनता के ही काम में रोड़े डालने का प्रयास कर रहा है वहीं श्यामवरन ने कथित तौर पर बताया कि प्रधान द्वारा कई खड़ंजों के निर्माण को दिखाकर पैसा निकाल लिया जबकि वह सड़कें  पिछली पंचवर्षीय प्रधान द्वारा डलवाए गए थे। फोटो लगाकर पैसा निकाल लिया गया। प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में शौचालय बनवाए गए थे ऐसे कई शौचालय हैं जिनमें अभी तक गेट तक नहीं लगवाया गया।पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई इसके बावजूद भी अभी तक कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं हो पाई। वही पीड़ित ने जिला अधिकारी को भी रजिस्ट्री भेजी लेकिन अभी तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। पीड़ित 70 साल का व्यक्ति है वृद्ध होने के नाते आज वह न्याय की गुहार लगाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगाते लगाते थक चुका हैं। शासन-प्रशासन में आखिर इस वृद्ध की आवाज को क्यों नहीं सुना जा रहा है अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि तत्काल प्रभाव से जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाए।

यह न्यूज जरूर पढे