हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर जिला स्थित वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खैरपाडा इलाके में रविवार देर रात अज्ञात हत्यारों ने एक युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने वालीव पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस वारदात में नशेडिय़ों का हाथ हो सकता है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे वसई की वालीव पुलिस को सूचना मिली कि खैरपाडा स्थित खुली जगह पर एक युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 30 से 32 साल होगी। हत्यारों ने पत्थरों से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या की है। फिलहाल हमारी दो टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है।