राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजू बाला को ग्राम मेंहदीपुर में समर्थकों ने लड्डुओं से तौलकर किया सम्मानित

by | Mar 22, 2021 | उत्तर प्रदेश, लखनऊ

मल्लावॉ हरदोई
मेंहदीपुर में शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला को ग्राम मेंहदीपुर में समर्थकों मुकद्दर खां, चित्ते खां, सदाकत खां, ने लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत डॉ. अंजू बाला ने कहा कि आज केंद्र व राज्य की सरकार सभी के लिए काम कर रही है। आज अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जितने भाजपा सरकार में सुरक्षित है। वह सपा बसपा सरकार में कभी नही रहे । आज सरकार से सभी वर्ग खुश है। भाजपा में कार्यकर्ताओ का सम्मान करती है, सरकार कार्यकर्ताओ से ही बनती है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की आज पंचायत चुनाव में जुट जाएं और सरकार की नीतिओ को जनता तक पहुचाए । इस मोके पर त्रिलोकी सिंह, योगेश पटेल, अशफाक, महावीर पाल,सतेंद्र पटेल,नील मणि सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह न्यूज जरूर पढे